मध्य प्रदेश: ज़मीन विवाद में आदिवासी महिला को ज़िंदा जलाया, अस्पताल में हुई मौत

feature-top

मध्य प्रदेश के गुना की सहरिया आदिवासी महिला रामप्यारी बाई की शुक्रवार को भोपाल में मौत हो गई।

रामप्यारी को गांव के दबंगों ने एक ज़मीन विवाद में पिछले शनिवार को डीजल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की थी.

लगभग 80 प्रतिशत तक जल चुकी रामप्यारी को पहले ज़िला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उन्हें भोपाल भेजा गया था. मामला गुना जिले के बमोरी के धनोरिया गाँव का है.

रामप्यारी बाई उनके पति अर्जुन सहरिया को खेत में जली हुई अवस्था में मिली थीं.


feature-top