शिवपाल यादव का एलान- राष्ट्रपति चुनाव में देंगे द्रौपदी मुर्मू को वोट

feature-top

अखिलेश यादव से नाराज़ बताए जा रहे उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव ने 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को वोट देने का एलान किया है.

शनिवार को अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''हमें सपा की तरफ़ से कभी भी किसी बैठक में नहीं बुलाया गया. परसों भी यशवंत सिन्हा यहां (लखनऊ) आए थे, लेकिन मुझे नहीं बुलाया गया. राजनीतिक परिपक्वता की कमी के चलते ये सब होता चला जा रहा है और पार्टी कमज़ोर हो रही है और लोग पार्टी छोड़ रहे हैं.''

उन्होंने आगे कहा, ''मैंने बहुत पहले कहा था कि जहां हमें बुलाया जाएगा और जो हमसे वोट मांगेगा उसे हम वोट देंगे. इससे पहले भी हुए राष्ट्रपति चुनाव में सपा ने हमें न बुलाया और न ही वोट मांगा था. पिछली बार जब रामनाथ कोविंद जी ने मुझसे वोट मांगा था, तो हमने उन्हें वोट दिया था.''

इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनावों में सपा के ख़राब प्रदर्शन का ज़िक्र करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया, ''मैंने जब सपा से चुनाव लड़ा था, तो हमसे भी राय लेनी चाहिए थी. यदि मेरा सुझाव माना गया होता और उन 100 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया होता, तो आज सपा की स्थिति कुछ और ही होती.''


feature-top