Thor Love And Thunder Film ने रिलीज डे पर बनाया रिकॉर्ड, कमाई में 5वीं सबसे बड़ी फिल्म बनी

feature-top

मार्वल की सुपरहीरो फिल्मों की थॉर सीरीज की नई मूवी 'थॉर लव एंड थंडर' भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ने रिलीज होते ही नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. 'थॉर लव एंड थंडर' भारत में ओपनिंग डे पर पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है.

मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स की सुपरहीरो फिल्म 'थॉर लव एंड थंडर' 7 जुलाई शुक्रवार को बड़े पर्दे पर आ गई है. फिल्म ने रिलीज होते ही थॉर सीरीज की पिछली फिल्म थॉर रैग्नारॉक को पहले दिन की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. 'थॉर लव एंड थंडर' ने पहले दिन 20 करोड़ का बिजनेस किया है तो 2017 में आई थॉर रैग्नारॉक ने 8 करोड़ रुपये कमाए थे.

भारत में पहले दिन की कमाई के मामले में 'थॉर लव एंड थंडर' फिल्म पांचवीं सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म बन गई है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार खास बात ये है कि पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली पांचों हॉलीवुड फिल्में मार्वल्स की ही हैं. कहा जा रहा है 'थॉर लव एंड थंडर' की कमाई के पहले दिन के शुरुआती आंकड़े आए हैं. पूरा कलेक्शन कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है.


feature-top