अमरनाथ हादसा : हमें आर्मी ने बचाया, उन्हें शत-शत नमन...

feature-top

सैलाब के बीच जवानों ने कहा, पहाड़ से चिपक जाओ... उन्होंने एक-एक कदम पर हमें सुरक्षा दी। हमें अपनी आर्मी ने बचाया। उन्हें शत-शत नमन, शत-शत नमन... हमें आर्मी ने बचाया, उन्हें शत-शत नमन... अमरनाथ हादसे में फंसे बुजुर्ग दंपती रेस्क्यू ऑपरेशन के इन लम्हों को बयान करते हुए भावुक हो गए। कभी सैल्यूट तो कही हाथ जोड़कर आभार जताती महिला की आंखों से आंसू भी निकल आए। वहीं, मलबे के बीच से ऐन मौके पर निकाला गया एक यात्री बदहवासी में अपने हालत पर फफक पड़ा। जवानों ने उसे दिलासा दिया कि वह ठीक है, सबकुछ ठीक हो जाएगा। इसके बाद वह सामान्य हुआ।

अमरनाथ गुफा के पास तांडव मचा रहे सैलाब के बीच देवदूत बनकर पहुंचे रेस्क्यू दल के सदस्यों ने ऐसे कई यात्रियों को मौत के चंगुल से बाहर निकाला। गुफा के सामने टेंट सिटी में बाढ़ से लेकर यात्रा रूट पर उफनते नालों के बीच से एक-एक कर यात्री खतरे से बाहर निकाले गए। किसी को मलबे के बीच से खींचकर निकाला गया तो किसी को उठाकर ले जाया गया। उत्तर प्रदेश के हरदोई से अरविंद अस्थाना ने कहा कि बिजली की गड़गड़ाहट के कुछ देर बाद पानी का सैलाब आ गया था। सुरक्षा बलों की मदद से हम नौ लोग सुरक्षित निकल आए लेकिन हमने पांच से छह लोगों को बहते देखा। कई बैग और टेंट भी उस सैलाब में समा गए। पुणे महाराष्ट्र से आए रवि ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में जवानों ने कई जानें बचा ली हैं। उन्हें देखकर हमारा मनोबल भी बढ़ गया है। हम प्रार्थना करते हैं कि लापता लोग भी सुरक्षित मिल जाएं।


feature-top