लीज न भरने पर बलौंगी गोशाला की लीज रद्द

लीज न भरने पर बलौंगी गोशाला की लीज रद्द

feature-top

मोहाली। बलौंगी स्थित गोशाला की दस एकड़ जमीन की लीज न भरने पर सरकार ने रद्द कर दी। यह गोशाला पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की अगुुवाई वाली संस्था चलाती है। चर्चा यह भी है कि जिस वजह से लीज रद्द की गई है, उसका आधार काफी कमजोर है। वहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि इस मामले में अदालत की शरण लेंगे।

शहर में लावारिस पशुओं की समस्याओं को हल करने के लिए बलौंगी में एक गोशाला बनाई हुई है। गोशाला को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की अगुवाई वाली संस्था चला रही है। इसमें कई नामी बिजनेसमैन सहयोग कर रहे हैं। वहीं, नगर निगम की तरफ से भी पशु भेजे जाते हैं। ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग के आदेशों के मुताबिक गांव पंचायत बलौंगी से दस एकड़ चार कनाल शामलात जमीन पंजाब सरकार ने 33 वर्षीय लीज पॉलिसी के तहत दी थी। समझौते के मुताबिक 25 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन लीज पर दी गई है।


feature-top