Himachal Pradesh: मनाली-लेह मार्ग पर सेना का सफर होगा और आसान, बन रहे दो पुल

feature-top
मनाली-लेह मार्ग पर सेना का सफर और भी आसान होगा, क्योंकि इस मार्ग पर आने वाले बिलिंग और शोंगडोंग नाले पर रक्षा मंत्रालय दो डबललेन पुलों का निर्माण करवा रहा है। दोनों नालों पर वर्ष 2023 में पुल तैयार हो जाएंगे। इससे भारतीय सेना की चीन व पाकिस्तान की सीमा से सटे सामरिक मार्ग पर आवाजाही और भी बेहतर हो जाएगी। सीमा सड़क संगठन लाहौल के बिलिंग नाले और दारचा से आगे शोंगडोंग नाले पर इन पुलों का निर्माण कर रहा है। बिलिंग नाले पर इसी साल के अंत तक पुल बनकर तैयार हो जाएगा, जबकि शोंगडोंग नाले पर पुल 2023 में भारतीय सेना को मिलेगा। 40 से 50 मीटर लंबे बन रहे इन कंक्रीट के पुलों से सेना के साथ पर्यटकों व आम लोगों को सुविधा मिलेगी।।। इन पुलों की खासियत है कि इन पर किसी भी तरह के भारी-भरकम वाहन गुजर सकेंगे, जबकि बैली ब्रिज पर सीमित भार वाले वाहनों की आवाजाही हो सकती है। मनाली-लेह मार्ग पर अब पक्के पुलों का निर्माण तेजी से हो रहा है, ताकि भारतीय सेना को चीन और पाकिस्तान की सीमा तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो। सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल शबरीश वाचली ने कहा कि मनाली-लेह मार्ग पर इसी साल पुल तैयार कर दिया जाएगा।
feature-top