तेजस्विनी पहल : एक वर्ष में अपराध में 37 फीसदी की कमी, मनाया जाएगा जागरूकता सप्ताह -दिल्ली पुलिस

feature-top

बुजुर्गों के लिए बेटी और युवाओं के बीच दीदी के नाम से मशहूर महिला पुलिसकर्मियों की हिम्मत से बदमाशों के हौसले पस्त हैं। एक साल पहले तेजस्विनी पहल के तहत उत्तर पश्चिम जिले में तैनात की गई 52 महिला सिपाही अपराध की रोकथाम के लिए पुरुष पुलिसकर्मियों संग मिलकर काम कर रही हैं। महिला पुलिसकर्मियों की तत्परता से सड़क पर होने वाले अपराध में करीब 37 फीसदी की कमी आई है। 

महिला पुलिसकर्मियों ने समस्याएं सुलझाने के साथ ही अपराध के बारे में लोगों को जागरूक किया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी 15 मामलों की जांच कर रही हैं। इनकी मदद से 5 लुटेरों, 3 झपटमारों, 4 वाहन चोर और छेड़खानी के 67 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। महिलाकर्मी अब तक करीब 200 शिकायतों का निपटारा कर चुकी हैं। एक साल पहले तेजस्विनी पहल के तहत संवेदनशील बीटों पर महिला कर्मियों की तैनाती की गई थी। 


feature-top