बालोद में 48 घंटों की बारिश ने जनजीवन को प्रभावित

feature-top
बालोद : जिले में बीते 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण कई नदी नाले उफान पर आ गए हैं. वहीं कृषि कार्य भी काफी प्रभावित हुआ है. क्योंकि कृषि कार्यों के लिए जितनी पानी की आवश्यकता होती है. खेतों में उससे ज्यादा पानी है. धान की फसल भी पानी में डूब चुकी है. कई नदी नाले उफान पर हैं तो वही बालोद जिले के दिघवाड़ी नाला भी पूरे शबाब पर है.आपको बता दें कि डौंडी से चारामा मुख्य मार्ग पर दिघवाड़ी नाला है. जो इन दिनों पूरे शबाब पर हैं. इस वजह पुल से लगभग 2 फीट ऊपर पानी चल रहा है और ग्रामीण जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. 2 दिनों की बारिश के कारण यह नाला बाढ़ के स्वरूप में तब्दील हो चुका है.
feature-top