श्रीलंका संकट पर सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को दी ये सलाह, नेताओं के घरों पर हमले को बताया ग़लत

feature-top

बीजेपी नेता और पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है अगर गोटाबाया राजपक्षे भारत से सैन्य मदद चाहते हैं, तो हमें ज़रूर देनी चाहिए. श्रीलंका लंबे समय से आर्थिक संकट से गुज़र रहा है. लेकिन शनिवार को सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शनकारी एक बार फिर बड़ी संख्या में उतर आए और उन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के सरकारी आवास को निशाना बनाया. प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे पहले ही इस्तीफ़े की घोषणा कर चुके हैं, जबकि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे भी पद छोड़ने को तैयार हैं.

जबकि पिछले दिनों महिंदा राजपक्षे ने पीएम पद से त्यागपत्र दे दिया था, उसके बाद ही रनिल विक्रमसिंघे को पीएम बनाया गया था. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा है- गोटाबाया और महिंदा राजपक्षे दोनों ही एक स्वतंत्र चुनाव में शानदार बहुमत से चुने गए थे. भारत एक वैध चुनाव को भीड़ की ओर से पलटने की अनुमति कैसे दे सकता है? अन्यथा हमारे पड़ोस में कोई लोकतांत्रिक देश सुरक्षित नहीं रहेगा.


feature-top