DGP अशोक जुनेजा भारत सरकार में डीजी हुए इंपेनल , 89 बैच के 14 आईपीएस का आदेश जारी

feature-top
छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा भारत सरकार में डीजी इंपैनल हो गए हैं । केंद्र ने आज 89 बैच के आइपीएस अधिकारियों को डीजी पद के लिए सूचीबद्ध किया । देश भर के ग्यारह आईपीएस अफसरों में जुनेजा का नाम भी शामिल हैं । जुनेजा छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे के प्रमुख हैं । वे भारत सरकार में पहले भी काम कर चुके हैं । वे नारकोटिक्स में रहे , वहीं दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स के भी सिक्योरिटी इंचार्ज रहे । इससे पहले जुनेजा केंद्र में एडीजी इंपेनल थे । अब उनका कद बढ़ गया है । भारत सरकार में वे प्रतिनियुक्ति पर गए तो उन्हें वहां भी अब डीजी के समकक्ष पद मिलेगा । विश्वरंजन के बाद वे छत्तीसगढ़ के दूसरे आईपीएस होंगे , जो भारत सरकार में डीजी इंपैनल हुए हैं ।
feature-top