रायपुर समेत 10 जिले अब भी पानी की कमी से जूझ रहे हैं

feature-top
करीब 18 जिलों में सामान्य या सामान्य से अधिक पानी बरसने के बाद भी 10 जिले बरसात की कमी से जूझ रहे हैं। इनमें जशपुर, बलरापुर और सरगुजा की स्थिति गंभीर है। जशपुर में अभी तक केवल 129 मिलीमीटर बरसात हो पाई है। वहां सामान्य औसत 424.1 मिमी का है। यानी वहां 70% कम पानी गिरा है। बलरामपुर में 62% और सरगुजा में 60% कम पानी बरसा है। बेमेतरा, दंतेवाड़ा, कोरबा, कोरिया, रायगढ़, रायपुर और सूरजपुर जिलों में भी सामान्य से कम पानी बरसा है
feature-top