सुकमा में भी आफत की बारिश

feature-top
बस्तर संभाग में बारिश कहर बन कर बरस रही है। यहां भारी बारिश से संभाग के कई जिलों के नदी-नाले उफान पर है। लगातार बारिश से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है। सड़क मार्ग बाधित हुआ है। कई मार्ग तो जलमग्न हो गए हैं। उफने नदी-नाले पर भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी-नाला पार कर रहे हैं। बारिश के बीच सुकमा से एक और तस्वीर निकलकर सामने आई है। इसमें ग्रामीण पेट के लिए जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार कर रहे हैं। दरअसल जिले के कोंटा ब्लॉक के अंदरूनी इलाके में ग्रामीण राशन के लिए वैकल्पिक पुल का उपयोग कर रहे हैं। उफनते नाले में पेड़ गिराकर ग्रामीणों ने पुल बनाया है। इस पुल को ही पार कर ग्रामीण राशन ला रहे हैं। वहीं कोंटा ब्लॉक के 5 दर्जन गांव टापू बन गए हैं। NH 30 पर बाढ़ का पानी आ गया है। छत्तीसगढ़ सीमा से लगे आंध्र के विरापुरम में सड़क पर पानी जमा हो गया है। इससे आवागमन पर प्रभाव पड़ रहा है। जबकि कुनावरम में शबरी नदी पुल को छूकर गुजर रही है और बैक वाटर से हालात बिगड़ सकते हैं.
feature-top