सस्ता’ शेयर बड़ा कमाल; टूटते बाजार में वेल्थ क्रिएटर बना Lemon Tree, आगे भी मिल सकता है 34% रिटर्न

feature-top
शेयर बाजार में भले ही बीते 1 साल में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है. इस दौरान कुछ शेयर निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएटर साबित हुए हैं. इन्हीं में एक होटल इंडस्ट्री से जुड़ा शेयर Lemon Tree Hotels है. इस शेयर ने 1 साल में 53 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं इस साल भी शेयर में 36 फीसदी से ज्यादा आ चुकी है. होटल बिजनेस में रिवाइवल को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल इसे लेकर बुलिश है. ब्रोकरेज ने आगे भी शेयर में हाई रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है और कहा है कि इंडियन हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में रिवाइवल का फायदा लेने के लिए कंपनी मजबूत पोजिशन में है.
feature-top