कठिन दौर में भी निवेशकों को कराई कमाई

feature-top
Lemon Tree Hotels ने कठिन दौर में भी निवेशकों की कमाई कराई है. 1 साल के दौरान शेयर का भाव 43 रुपये से बढ़कर 66 रुपये पर पहुंच गया है. यानी जब बाजार अूट रहा था, तबभी इसमें पैसे लगाने वालों को करीब 53 फीसदी रिटर्न मिला. शेयर के लिए 1 साल का हाई 71 रुपये है, जो इसी साल जून में दिखा था. वहीं 1 साल का लो 36 रुपये है.
feature-top