अंबानी और अडाणी का अभी तक नहीं हुआ है सीधा मुकाबला

feature-top
देश के दो सबसे अमीर शख्स अडाणी और अंबानी दोनों ही गुजरात से हैं और दोनों ने ही बड़े कारोबारी ग्रुप बनाए हैं. हालांकि अभी तक दोनों का किसी भी कारोबार में सीधा आमना-सामना नहीं हुआ है. अंबानी का कारोबार तेल और पेट्रोकेमिकल से दूरसंचार और खुदरा क्षेत्र तक फैला है, वहीं अडाणी का कारोबार बंदरगाह से लेकर कोयला, एनर्जी डिस्ट्रीब्यूशन और एविएशन सेक्टर में फैला है. हालांकि अब स्थितियां बदलती दिख रही हैं और उनके बीच सीधा कारोबारी मुकाबला हो सकता है. अडाणी पेट्रोकेमिकल कारोबार में प्रवेश के लिए एक सहायक कंपनी बना चुके हैं तो दूसरी तरफ अंबानी भी ऊर्जा कारोबार में अरबों डॉलर की योजनाओं का एलान कर चुके हैं.
feature-top