खामी से हादसों के बावजूद स्पाइसजेट की उड़ानें फुल, ऑक्यूपेंसी दर 80 फीसदी से अधिक रही

feature-top

स्पाइसजेट का एक और विमान तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर सका। दुबई से मदुुरै के बोइंग बी737 मैक्स विमान के नोज व्हील में गड़बड़ी के चलते सोमवार को उड़ान से रोक दिया गया। बीते 24 दिन में नौवीं बार स्पाइसजेट की उड़ान में तकनीकी गड़बड़ी हुई है।

मदुरै की उड़ान भरी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। तकनीकी खामियों के चलते महानिदेशालय ने छह जुलाई को ही एयरलाइंस को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।


feature-top