भ्रष्टाचार की टीबी से जूझ रहे किला पुल की जिंदगी बस एक साल और

feature-top

बरेली। किला पुल पीडब्ल्यूडी के भ्रष्टाचार का बोझ और ज्यादा ढोने की हालत में नहीं बचा है। पुरानी सड़क हटाए बगैर कई बार नई सड़क बना दिए जाने से पुल का वजन इतना ज्यादा हो चुका है कि उसके ज्यादातर ज्वाइंट ढीले हो गए हैं। भारी वाहनों की धमक से पुल कंपकंपाने लगा है। सेतु निगम ने पीडब्ल्यूडी को अलर्ट किया है कि अगर जल्द मरम्मत न हुई तो पुल एक साल बाद चलने लायक नहीं बचेगा।

शहर के सर्वाधिक व्यस्त दिल्ली हाईवे पर किला ओवरब्रिज करीब 40 साल पहले बना था। उस वक्त घोषणा की गई थी कि यह पुल 60 साल तक चलेगा लेकिन भ्रष्टाचार ने पुल को समय से पहले ही जर्जर कर दिया। बड़ा बाईपास बनने के बाद इस पुल पर ट्रैफिक का लोड कुछ कम हुआ है लेकिन रोजाना करीब डेढ़-दो लाख वाहन अब भी गुजरते हैं। काफी समय से इस पुल को इतने ट्रैफिक के लिए खतरनाक बताया जा रहा है, अब सेतु निगम ने पीडब्ल्यूडी को सीधी चेतावनी जारी कर दी है।


feature-top