दोस्त की बर्थडे पार्टी में आए डीजे ऑपरेटर की सिर कुचलकर हत्या

feature-top

बरेली। संजयनगर में दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने आए इज्जतनगर के गांव कुम्हरा में रहने वाले 20 वर्षीय हनी सिंह उर्फ दीपक की किसी भारी चीज से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह होली चौराहे के पास उसका शव पड़ा मिला। परिवार ने हनी के अज्ञात दोस्तों पर ही हत्या का शक जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ुपिता नन्हें लाल के मुताबिक हनी डीजे ऑपरेटर था। करीब दस साल संजयनगर में होली चौराहे पर किराये के मकान में रहने के बाद उनका परिवार दिवाली बाद गांव में रहने चला आया था। शनिवार को हनी संजयनगर जाने की बात कहकर घर से निकला था। रविवार को भी घर नहीं लौटा। सोमवार रात उसने भाई करन को फोन करके बताया कि वह दुर्गानगर में अपने दोस्त छोटू की बर्थडे पार्टी में जा रहा है


feature-top