झारखंड के धनबाद में जमीन दरकने से 4 लोगों की मौत

feature-top
झारखंड के धनबाद में प्रधानखंटा रेलवे लाइन के पास अंडरपास कंस्ट्रक्शन साइट पर मिट्‌टी दरकने से 4 लोगों की मौत हो गई। SSP धनबाद ने बताया कि घटना से गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके चलते प्रधानखंटा-धनबाद-गया रूट पर रात को कुछ ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा और कुछ का रूट बदलना पड़ा। लेकिन सुबह 5.25 बजे से लाइन क्लीयर है।
feature-top