राशन की बोरियों से भरा ट्रैक्टर नाले में बह गया

feature-top

छ्त्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बरसाती नाले में राशन से भरा एक ट्रैक्टर बह गया है। हालांकि, ट्रैक्टर में सवार ग्रामीणों ने तैरकर अपनी जिंदगी बचाई है। राशन की सभी बोरियां पानी में बह गई। बताया जा रहा है कि तेज बहाव के चलते करीब 1 किमी दूर ट्रैक्टर बहा और आगे पेड़ में फंस गया। नक्सल प्रभावित अंदरूनी और नेटवर्क विहीन इलाका होने की वजह से प्रशासन को हादसे की जानकारी नहीं मिल पाई थी। मंगलवार दोपहर किसी तरह ग्रामीणों ने प्रशासन से संपर्क कर जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम इलाके के नक्सल प्रभावित गांव सेंड्रा में हादसा हुआ है। रविवार सुबह जब किसान जल्ला नाला को पार कर भोपालपट्टनम की तरफ गए तो उस समय नाले में थोड़ा बहुत ही पानी था। शाम को ट्रैक्टर में राशन की बोरियां लेकर लौटे तो जल स्तर बढ़ गया था। चालक ने कम पानी है सोचकर ट्रैक्टर को उतार दिया। जिससे इंजन बंद हो गया था। सब संभल पाते इससे पहले पानी के तेज बहाव के साथ ट्रैक्टर बह गया। हालांकि चालक समेत करीब 5 से 7 ग्रामीणों ने पानी में छलांग लगाई और दूसरे छोर पर पहुंच गए।


feature-top