रायपुर में चोरों का आतंक, साल जनवरी से अब तक कुल 177 चोरियां

feature-top

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है. यहां आए दिन चोरी, लूट और हत्या की वारदातें होती रहती है. पुलिस कार्रवाई तो कर रही है लेकिन चोरों और अपराधियों पर पुलिस की कार्रवाई का कोई असर नहीं दिख रहा है. इस बार रायपुर में चोरों ने दिनदहाड़ों चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निशाना बनाया है।

पिडिताने टिकरापारा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत की है कि वह न्यू लक्ष्मी नगर स्थित अपने निवास से 11 जुलाई को ऑफिस के लिए निकली थी. घर में काम वाली बाई ईश्वरी यादव थी. वह साफ सफाई करने के बाद अपने घर चली गई थी. दोपहर करीब ढाई बजे लौटी तो अंदर से दरवाजा बंद था. ईश्वरी पीछे के दरवाजे से अंदर गई तो बेडरूम का दरवाजा खुला था. अलमारी के सामान बिखरे पड़े थे. इसकी सूचना ईश्वरी ने पड़ोसी के फोन से मुझे दी. घर आकर देखी तो अलमारी में रखे 5 जोड़ी सोने के टॉप, 3 नग सोने की अंगूठी, 12 नग चांदी का सिक्का और 10 हजार रुपये नगदी नहीं थे. जिसकी कुल कीमत करीब एक लाख रुपये है.।।। चोरी की घटना के बाद हरकत में पुलिस अधिकारी - इस मामले को लेकर टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि "चोरी की शिकायत सामने आई है. पुलिस टीम घटनास्थल पर रवाना हुई थी. जांच की जा रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है. जजल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे."

रायपुर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इस साल जनवरी से अब तक कुल 177 चोरियां हुई है. पुलिस लगातार चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चला रही है. लेकिन बावजूद इसके चोरों के हौसले बुलंद है.


feature-top