कांकेर में बारिश का कहर जारी

feature-top

कांकेर जिले में पिछले चार -पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. कोयलीबेड़ा ब्लॉक में मेढकी नदी उफान पर होने से लगभग दर्जन भर गांव का संपर्क जिला और ब्लॉक मुख्यालय से टूट गया है. इससे इस क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कोयलीबेड़ा में उफान पर चल रही मेढकी नदी में कारण कोयलीबेड़ा क्षेत्र में 30 गांवों पानीडोबीर, गुड़ाबेड़ा, आलपरस, केसेकोड़ी, कामतेड़ा, दरवी साल्हेभाठ, कड़मे आदि गांव का रास्ता बंद होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है.

मेढकी नदी में पुल नहीं होने से ग्रामीण नदी में बने एनीकेट के माध्यम से ही आवगमन करते हैं. लेकिन लगातार बारिश से पानी अब एनीकेट से ऊपर बह रहा है, जिससे नदी पार करना जान जोखिम में डालने जैसा है. ऐसे में ग्रामीणों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. मौसम विभाग ने आने वाले 72 घंटो में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं.


feature-top