श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया के देश छोड़कर भागने में मदद की ख़बर से भारत का इनकार

feature-top
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे बुधवार तड़के देश छोड़कर फरार हो गए. उनके माले जाने की ख़बर है. इस बीच, श्रीलंका स्थित भारतीय दूतावात ने उन मीडिया रिपोर्ट्स के आधारहीन बताया है, जिनमें यह बताया गया कि गोटाबाया राजपक्षे के विदेश भागने में भारत ने मदद की है. भारतीय दूतावास ने कहा कि वो वहां की जनता के साथ हैं.
feature-top