छत्तीसगढ़ कैडर की महिला IAS कोमा से आईं बाहर

feature-top

नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ कैडर की IAS अफसर डॉ. एम.गीता की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. करीब डेढ़ माह तक वेंटिलेटर में रहने के बाद अब उनके शरीर से वेंटिलेटर हटा दिया गया है. डॉ एम गीता छत्तीसगढ़ में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपनी सेंवाएं दे चुकी हैं।

डॉ. एम गीता का इलाज दिल्ली के बी.एल. कपूर हॉस्पिटल में चल रहा है. वे केन्द्रीय कृषि मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर हैं. दिल्ली में वे रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गई थीं और वहां बेहोश होकर गिर पड़ीं. इसके बाद से ही उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।

 

डॉक्टरों ने जब एम गीता को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया तो उनकी बीमारी का पता चला. डॉ. गीता किडनी की बीमारी से जूझ रही हैं. जिसके बाद उनका उपचार चल रहा है. इसी सिलसिले में हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. डेढ़ माह तक वेंटिलेटर में रखने के बाद अब डॉ एम गीता के शरीर से वेंटिलेटर हटाया गया है.


feature-top