6000% से ज्यादा चढ़ चुका है यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- आ सकती है और तेजी

feature-top

चाय और कॉफी बिजनेस से जुड़ी एक कंपनी के शेयरों ने तगड़ा रिटर्न दिया है। यह कंपनी सीसीएल प्रॉडक्ट्स है। कंपनी के शेयरों ने इनवेस्टर्स को पिछले कुछ साल में 6000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। सीसीएल प्रॉडक्ट्स के शेयर 6 रुपये से बढ़कर 400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट्स सीसीएल प्रॉडक्ट्स के शेयरों पर बुलिश हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के शेयरों में आगे चलकर अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।

560 रुपये तक पहुंच सकते हैं कंपनी के शेयर 

घरेलू ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने सीसीएल प्रॉडक्ट्स (CCL Products) के शेयरों को बाय रेटिंग (खरीदने की सलाह) है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने कंपनी के शेयरों के लिए 560 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। कंपनी के शेयर 13 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 405.15 रुपये पर बंद हुए हैं। यानी, सीसीएल प्रॉडक्ट्स के शेयरों में 40 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आ सकती है। सीसीएल प्रॉडक्ट्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 514.90 रुपये है।


feature-top