निकिता तोमर के हत्यारों को फांसी की मांग, बरी आरोपी को भी सजा देने की गुहार

feature-top

निकिता तोमर के हत्यारों तौसिफ और रेहान के लिए हरियाणा सरकार ने फांसी मांगी है। साथ ही इस मामले में बरी अजरूद्दीन को दोषी करार देकर सजा की मांग की है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार की याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली है। निचली अदालत ने तौसीफ और रेहान को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

फैसले के खिलाफ तोमर के परिवार ने अपील की थी कि सरेआम उनकी बेटी को कत्ल करने वालों के लिए उम्रकैद की सजा काफी नहीं है। दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए। तीसरे आरोपी अजरूद्दीन को बरी करने के फैसले का विरोध करते हुए उसे उसे दोषी करार देकर सजा सुनाने की मांग की थी। दोषी तौसीफ ने भी उम्रकैद की सजा को चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने सजा के खिलाफ तौसीफ की अपील सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए जुर्माने पर रोक लगाई थी।


feature-top