कैबिनेट में ट्रांसफर पर बैन खोलने अहम चर्चा , सरकार बैन हटाने सहमत

feature-top

रायपुर । कैबिनेट से एक बड़ी खबर आ रही है ... भूपेश कैनिबेट की बैठक में आज ट्रांसफर पर बैन हटाने महत्वपूर्ण चर्चा हुई । खबर है , सरकार बैन हटाने सहमत हो गई है । इसके लिए एक मंत्रिमंडलीय उपसमिति बनाई जाएगी । समिति की रिपोर्ट पर सरकार फिर फैसला लेगी ।

छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर पर दो साल से बैन है । इससे पहले 2019 में बैन हटा था । उसके बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली समन्वय की अनुशंस से जरूरी ट्रांसफर किए जाते हैं । कर्मचारी संगठनों का इसके लिए सरकार पर बड़ा दवाब था । हर मंच से इसकी मांग की जा रही थी । तो मंत्री भी चाह रहे थे कि ट्रांसफर से रोक हटाई जाए । आज कैबनेट की बैठक में इस पर चर्चा हुई । खबर है कि सरकार ट्रांसफर पर बैन हटाने तैयार हो गई है । पता चला है , कैबिनेट में आज इस पर चर्चा हुई कि ट्रांसफर पर बैन कैसे हटाया जाए और किन शर्तों के तहत मंजूरी दी जाए । मंत्रिपरिषद में व्यापक चर्चा के बाद इस पर निर्णय लिया गया । इसके लिए एक मंत्रिमंडलीय उपसमिति बनाई जाएगी । समिति की रिपोर्ट पर सरकार फिर फैसला लेगी ।


feature-top