दावत-ए-इस्लामी के अवैध निर्माण पर नोटिस जारी, 15 दिनों में देने होंगे स्वामित्व के दस्तावेज और नक्शा

feature-top

कानपुर विकास प्राधिकरण, केडीए ने गुरुवार को छोटे मियां का हाता में नवनिर्मित दावत-ए-इस्लामी के पांच मंजिला निर्माण के संबंध में नोटिस जारी किया है। निर्माण अवैध बताया जा रहा है। कर्नलगंज क्षेत्र में स्थित गम्मू खां का हाता में इसी साल पांच मंजिला इमारत बनाई गई थी। जोधपुर में कन्हैयालाल की हत्या करने वाले आरोपी दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े थे। संगठन का इसी पांच मंजिला अवैध इमारत में सेंटर खुला हुआ है।

बता दें कि मोहल्ले वालों ने कर्नलगंज पुलिस से अवैध निर्माण की शिकायत की थी। आरोप लगाया कि नगर निगम के पूर्व में संचालित होते रहे प्राइमरी स्कूल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर यह निर्माण कराया गया है। कर्नलगंज के एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने नगर निगम, केडीए और बीएसए को इस मामले की जांच की संस्तुति की थी। नगर निगम की रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ था कि यह जमीन नगर निगम की नहीं है।


feature-top