केंद्रीय पंचायत मंत्री गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर घेरा

feature-top

छत्तीसगढ़ में कोरबा के प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह राज्य सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी पर जमकर हमला बोला. गिरिराज ने कहा कि ''सीएम भूपेश बघेल ने मुझे कहा था कि मैं गौठान बना रहा हूं. गोबर खरीदूंगा. लेकिन यह योजना पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. दुख के साथ यह बात कहना पड़ रहा है कि छत्तीसगढ़ में मनरेगा के लिए निर्धारित पैरामीटर का भी पालन नहीं हो रहा है.'

गिरिराज ने कहा कि '' इस राज्य में 23 हजार गौठान बने हैं.लेकिन अभी मवेशी सड़कों पर है. यह योजना पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है.

राज्य सरकार को चाहिए कि केंद्र सरकार के पैसे का दुरुपयोग ना करें. यह बेहद आपत्तिजनक है कि गौठानों में भारत सरकार के पैसे का उपयोग किया जा रहा है.''

राज्य के भूपेश सरकार को घेरते हुए गिरिराज ने आगे कहा कि ''मुझे इस बात की बेहद पीड़ा है कि इस राज्य में लगभग 11 लाख हितग्राही पीएम आवास से वंचित हैं. राज्य सरकार ने अपने हिस्से का मैचिंग ग्रांट पीएम आवास में नहीं लगाया. जिसके कारण हमें पैसे वापस लेने पड़े यह बेहद दुखद है.''


feature-top