फर्जी रसीद के जरिए की लाखों की ठगी

feature-top

कवर्धा मे लोग अपने खून-पसीने की कमाई को बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए बचाते हैं.जिसके लिए लोग बैंक या किसी बीमा कंपनी का सहारा लेते हैं.लेकिन अब बीमा कंपनी के एजेंट भी लोगों को चूना लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. कवर्धा सीटी कोतवाली में. जहां एलआईसी एजेंट मुकेश साहू ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर कवर्धा के सामनापुर मार्ग मे रहने वाले दिलीप झारिया और उसके परिवार के अन्य लोगों से एलआईसी प्रीमियम राशि में हेरफेर कर दिया.

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी एलआईसी एजेंट और उसका सहयोग संजय झारिया को गिरफ्तार कर लिया है. एजेंट की कार, कम्प्यूटर सिस्टम और अन्य सामान भी पुलिस ने जब्त किए हैं. आरोपियों के खिलाफ धारा 420,406,24 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है.


feature-top