रुबैया सईद ने अपने अपहरण के 33 साल बाद पहली बार सीबीआई कोर्ट में बयान दर्ज कराया

feature-top

जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की बहन रुबैया सईद ने शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट के समक्ष साल 1989 के अपहरण कांड में अपना बयान दर्ज़ कराया है.

वे इस मामले में पहली बार सीबीआई कोर्ट में पेश हुई थीं.

जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ़्रंट से जुड़े चरमपंथियों ने साल 1989 में तत्कालीन गृह मंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद को अगवा कर लिया था.

इसके बाद भारत सरकार को रुबैया सईद की रिहाई के लिए कुछ चरमपंथियों को रिहा करना पड़ा था.।।। इस मामले में टेरर फंडिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक भी एक अभियुक्त हैं.

सीबीआई की वकील मोनिका कोहली ने मिडिया को बताया है कि रुबैया सईद का बयान आज रिकॉर्ड किया गया है, उन्होंने यासीन मलिक की पहचान कर ली है. अगली सुनवाई की तारीख़ 23 अगस्त रखी गयी है. और सईद ने अब तक कुल चार अभियुक्तों की पहचान कर ली है.


feature-top