मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बर्खास्त APO को किया बहाल

feature-top
मनरेगाकर्मियों की हड़ताल के चलते बर्खास्त हुए मनरेगा के 21 सहायक परियोजना अधिकारियों को बहाल कर दिया गया है । अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर के लगभग 10 हजार मनरेगा कर्मी राजधानी रायपुर में हड़ताल पर डंटे थे । हड़ताल 63 दिनों तक चली थी फिर मंत्री कवासी लखमा से वार्ता के बाद हड़ताल खत्म हो सकी थी । हड़ताल के चलते 21 सहायक परियोजना अधिकारियों की बर्खास्तगी एक माह का वेतन देकर तीन पृथक पृथक आदेश निकाल कर कर दी थी । हालांकि आदेश में नियमित सहायक परियोजना अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति में मनरेगा भेजने के चलते संविदाकर्मियों की सेवा समाप्ति का जिक्र आदेश में था । एक बार फिर छतीसगढ़ सरकार ने दरियादिली दिखाते हुए सेवामुक्त किये गए मनरेगा के 21 सहायक परियोजना अधिकारियों को बहाल करने के निर्देश जारी कर दिए हैं ।
feature-top