फर्नीचर कारोबारी के घर पर बुलडोजर चलवाने वाले SDM को हटाया गया, जानिए कौन होंगे बिलारी के नए एसडीएम

feature-top
मुरादाबाद मे फर्नीचर के रुपये मांगने पर फर्नीचर कारोबारी के घर पर बुलडोजर चलवाने के आरोपी बिलारी के एसडीएम घनश्याम वर्मा को हटा दिया गया। उन्हें मुख्यालय संबद्ध किया गया है। एडीएम (प्रशासन) सुरेंद्र कुमार द्वारा शनिवार पूरे दिन की गई जांच के बाद डीएम को शाम को सौंपी गई रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की गई है। उनके स्थान पर एसीएम (प्रथम) राजबहादुर को बिलारी का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है।।।। 12 जुलाई को बिलारी तहसील क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी फर्नीचर कारोबारी जाहिद अहमद के घर की दीवार एसडीएम घनश्याम वर्मा के आदेश पर तहसील प्रशासन ने नगर पालिका की टीम के साथ पहुंच कर ढहा दी थी। एसडीएम का कहना था कि तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने के कारण यह कार्रवाई की गई है। इस संबंध में फर्नीचर कारोबारी का आरोप था एसडीएम ने उनसे फर्नीचर उधार लिए थे। जिसकी रकम मांगने पर क्षुब्ध होकर यह कार्रवाई की गई है। फर्नीचर कारोबारी ने इसकी लिखित शिकायत डीएम और कमिश्नर से की थी। जिसके बाद डीएम ने मामले की जांच एडीएम (प्रशासन) सुरेंद्र कुमार को सौंप दी थी। घटना के बाद से ही यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ था। शनिवार सुबह ही मामले की जांच के लिए एडीएम (प्रशासन) बिलारी पहुंच गए थे। उन्होंने वहां पहुंच कर तालाब की पैमाइश कराई। फर्नीचर कारोबारी जाहिद अहमद तथा एसडीएम घनश्याम वर्मा समेत कई अन्य लोगों के भी बयान दर्ज किए। शाम को उन्होंने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी। इस रिपोर्ट के बाद देर शाम डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसडीएम बिलारी घनश्याम वर्मा को वहां से हटाकर जिला मुख्यालय संबद्ध कर दिया है। उन्होंने उनके स्थान पर जिला मुख्यालय पर तैनात अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) राज बहादुर सिंह को बिलारी तहसील का एसडीएम नियुक्त किया है।
feature-top