भारत-चीन में 16वें दौर की कमांडर लेवल बैठक शुरू, लद्दाख में जारी गतिरोध खत्म करने पर जोर

feature-top

भारत और चीन के बीच लद्दाख में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए आज यानी 17 जुलाई को कोर कमांडर स्तर की 16वें दौर की वार्ता शुरू हो गई। टॉप कमांडरों की यह वार्ता LAC के भारतीय हिस्से चुशूल-मोल्डो में हो रही है। इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व लेफ्टिनेंट जनरल ए. सेनगुप्ता कर रहे हैं।

बैठक में पूर्वी लद्दाख में LAC से सटे टकराव के बिंदुओं से टुकड़‍ियों की वापसी को लेकर चर्चा होगी। भारत का शुरुआत से इस बात पर जोर रहा है कि चीन पूर्वी लद्दाख में सभी फ्रिक्शन पॉइंट्स से सैनिकों हटा ले।


feature-top