वाइन बनाने वाली दिग्गज कंपनी की आईपीओ लाने की तैयारी

feature-top
वाइन बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुला विनेयार्ड्स आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के पास IPO के लिए ड्राफ्ट फाइल कर दिया गया है. इस इश्यू के तहत कोई भी नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा यानी कि यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के पास दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक कंपनी के मौजूदा शेयरधारक और प्रमोटर्स ओएफएस विंडो के तहत अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे. रिलायंस कैपिटल के पूर्व स्वामित्व वाली सब्सिडियरी रिलायंस कॉरपोरेट एडवायजरी सर्विसेज ने सुला विनेयार्ड्स में अपनी 19.05 फीसदी हिस्सेदारी 256 करोड़ रुपये में करीब चार साल पहले वर्ष 2018 में बेच दी थी.
feature-top