आने वाले समय में जमा पर मिल सकता है ज्यादा ब्याज

feature-top
देश में कर्ज की मांग तेजी से बढ़ रही है। साथ ही जमा और कर्ज की ब्याज दरों में काफी बड़ा अंतर भी दिख रहा है। ऐसी स्थिति में बैंकों को जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर ग्राहकों को आकर्षित करना होगा। आरबीआई ने रविवार रिपोर्ट में यह बात कही है। इसमें कहा गया है कि सामान्य बारिश और महंगाई के कम दबाव से वृद्धि को समर्थन मिलेगा। आर्थिक गतिविधियों में सुधार के कारण कर्ज की मांग भी तेजी से बढ़ेगी। एक जुलाई को समाप्त पखवाड़े में बैंकों में जमा 9.77 फीसदी बढ़कर 169.61 लाख करोड़ रहा। इस दौरान कर्ज 13.29 फीसदी बढ़कर 123.81 लाख करोड़ पहुंच गया। 2 जून, 2021 के पखवाड़े में उधारी 109 लाख करोड़ और जमा 154 लाख करोड़ था।
feature-top