कच्चा तेल हुआ सस्ता, जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम

feature-top

सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. उधर, कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल के अंदर बना हुआ है. 

पिछले हफ्ते महाराष्ट्र में पेट्रोल जरूर पांच रुपये और डीजल तीन रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था, लेकिन बाकी राज्यों में दाम जस के तस बने हुए हैं. उधर, कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल के अंदर बना हुआ है. शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड में 2.1 फीसदी की बड़ी उछाल दर्ज हुई थी लेकिन सोमवार को तड़के सुबह एशियाई बाजारों में इसमें 1 डॉलर से ज्यादा तक की गिरावट दर्ज की गई. सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाला ब्रेंट क्रूड 1.47 डॉलर या 1.5% की गिरावट आई थी और इसकी कीमत 99.69 डॉलर प्रति बैरल पर दर्ज हो रही थी. वहीं, अगस्त कॉन्ट्रैक्ट का यूएस डब्लूटीआई क्रूड फ्यूचर 1.54 डॉलर या 1.6% की गिरावट के साथ 96.05 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इसमें शुक्रवार को 1.9% की तेजी आई थी.

चेक कर लीजिए अपने शहर में तेल के दाम देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा 'RSP-पेट्रोल पंप का कोड'. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगा.


feature-top