हिंदी मीडियम सरकारी स्कूल में अंग्रेजी सिखाने हाई टेक तरीका

feature-top
हिंदी मीडियम के बच्चों को अंग्रेजी सिखाने के लिए अब लंच ब्रेक के दौरान भी पढ़ाई कराई जा रही है.यह पढ़ाई का तरीका कुछ अलग है .अब खाली वक्त के दौरान छात्र ऑडिओ के माध्यम से अंग्रेजी सीखेगे.लंच ब्रेक के दौरान अंग्रेजी सिखाने की यह कवायद शासकीय जेएन पांडे स्कूल द्वारा शुरू की गई है.स्कूल के प्रिंसिपल मोहन राव सावंत ने बताया " स्कूल में अंग्रेजी के व्याख्याताओं के साथ मिलकर नए क्रिएशन की शुरुआत की गई. हमारे हिंदी माध्यम के स्टूडेंट अंग्रेजी विषय में कमजोर. छोटे छोटे सेंटेंस और कहानी पहले हिंदी में सुनाई जाती है. उसके बाद उसी कहानी को अंग्रेजी में सुनाया जाता है.''
feature-top