गाय के गोबर से बना पेंट खरीदेगी अमेजन, चेन्नई से आया ऑर्डर

feature-top

वृहद गोसंरक्षण केंद्र परिसर में गाय के गोबर से बनाया जा रहा पेंट जल्द ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर बिकता हुआ नजर आएगा। अमेजन ने इसको खरीदने की पहल की है। इसके तहत पेंट खरीदने का पहला ऑर्डर चेन्नई से आया है। इससे देश भर में बदायूं का नाम होगा, वहीं पेंट बनाने वाले स्वयं सहायता समूह को भी नई पहचान मिलेगी।

देशभर में अब तक लोग ऑनलाइन शॉपिग के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक चीजें, कपड़े,फर्नीचर, घरेलू उपयोग में आने वाली दैनिक चीजों के अलावा घर को सजाने वाले साज सज्जा का सामान आदि मंगाते हैं। अधिकतर चीजें नोएडा, गुडगांव, गाजियाबाद समेत अन्य जगहों से ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से ग्राहक तक पहुंचती हैं, लेकिन अब इस कड़ी में बदायूं का नाम भी जुड़ गया है, क्योंकि अब अमेजन कंपनी बदायूं के वृहद गोसंरक्षण केंद्र परिसर में गाय के गोबर से बन रहे पेंट को खरीदेगी और ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों को मुहैया कराएगी। सीडीओ ऋषिराज ने बताया कि इसके लिए अमेजन कंपनी में बात हो गई है। दो ऑर्डर भी चेन्नई से पेंट की खरीदारी के लिए आए हैं।


feature-top