अपडेट:लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले 4 युवक गिरफ्तार, CM Yogi ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

feature-top

लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले 4 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इंदिरानगर निवासी मोहम्मद रेहान, लखीमपुर खीरी निवासी आतिफ खान, खुर्रमनगर निवासी मोहम्मद लुकमान व सीतापुर निवासी नोमान को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, ये चारों खुर्रमनगर थाना इंदिरानगर में रहते हैं. इनमें लुकमान व नोमान दोनों सगे भाई हैं और एक ही मोहल्ले में रहते थे.।।। गौरतलब है कि 13 जुलाई को लुलु मॉल के अंदर बिना अनुमति के 8 युवकों का नमाज पढ़ते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इनमें से 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लुलु मॉल में नमाज अदा करने वाले चारों युवक मुस्लिम है और इन्होंने गुट बनाकर लुलु मॉल के अंदर नमाज पढ़ी थी. लखनऊ का लुलु मॉल उद्घाटन के पहले से ही चर्चा में आ गया था. इसकी खासियत, तस्वीरें, मालिक का नाम, लुलु का मतलब, ये सभी चीजें गूगल पर सर्च की जाने लगीं.

इसके बाद 10 जुलाई को उद्घाटन करने खुद सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे और मॉल के मालिक यूसुफ अली ने खुद ड्राइव कर योगी को घुमाया. लुलु मॉल के उद्घाटन के 4 दिन बाद ही मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आया और कोहराम सा मच गया. हिंदू संगठनों ने कहा मॉल में नमाज़ हुई है, हनुमान चालीसा भी होगा. अब नमाज के वीडियो को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कहा जा रहा है कि नमाज के पीछे कोई गहरी साजिश है.


feature-top