बिहार में सूखे की आशंका, अब तक 23 फीसदी धान की रोपनी

feature-top

पटना: बिहार में इस साल सूखे की आशंका (drought in Bihar) उत्पन्न हो गई है. बिहार में सामान्य से अब तक करीब 50 प्रतिशत बारिश कम हुई है, वही बारिश नहीं होने के कारण धान की रोपनी काम हुई है. मुंगेर में तो रोपनी प्रारंभ तक नहीं हुई है. आंकड़ों पर गौर करे तो राज्य में अब तक मात्र 23 फीसदी ही धान की रोपनी हो पाई है. कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कृषि विभाग के अनुसार इस वर्ष धान की रोपनी का लक्ष्य 35,12,023 हेक्टेयर में है. इसके विरुद्ध मात्र 7,97,086 हेक्टेयर में रोपनी का ही लक्ष्य पाया जा सका है.

आकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई तक 14 जिलों में 5 फीसदी से भी कम रोपनी हुई है जबकि चार जिले ऐसे हैं, जहां 5 से 8 फीसदी ही धान रोपनी हुई है. राज्य के सात जिले ऐसे हैं, जहां 15 से 20 फीसदी और 7 जिले में 21 से 46 प्रतिशत ही रोपनी हुई है. शेष 7 जिलों में 50 फीसदी से अधिक रोपनी हुई है. मुंगेर में तो रोपनी शुरू ही नहीं हुई है.


feature-top