बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे किसान, इसके बिना नहीं सुनती सरकार- राकेश टिकैत

feature-top

खगड़िया: आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए भारतीय किसान आंदोलन के प्रमुख राकेश टिकैत बिहार के खगड़िया में पहुंचे. जहां परिसदन में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि एमएसपी गारंटी कानून सरकार को लानी चाहिए, साथ ही साथ किसान को बाजार से सीधे जोड़ देना चाहिए, जिससे बाजार का रेट बढ़ेगा तो किसान का फसल का भी रेट बढ़ेगा. राकेश टिकैत ने इशारों -इशारों में मीडिया को भी सवालों के कटघरे में खड़ा किया और कहा कि मीडिया को सवाल सरकार देती है, और मीडिया हमसे या विपक्ष से वही सवाल करती है.

राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना'यहां पर कैसे जीतते हैं ये चुनाव, बिहार में कैसे चुनाव जीतते हैं ये. इनके कैंडिडेट जीतते हैं तो 200, 250 वोटों से जीतते हैं. ये हारे हुए कैंडिडेट जो नागपुर में एक यूनिवर्सिटी है, उसमें एडमिशन ले लेते हैं तो फेल नहीं होते हैं. नागपुर विश्वविद्यालय की एक शखा बिहार में खुली हुई है. अभी वो केंद्र में भी 2024 में वो शखा खुलेगी. इनको जनता वोट देगी 2024 में ये उस समय भी जीतेंगे. इनको जीत का फॉमूला पता चल गया है.'


feature-top