सोने-चांदी के गिरे भाव, जानें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा जोड़ने के बाद कितने में आएगा 10 ग्राम गोल्ड

feature-top

सर्राफा बाजारों में आज भी सोने-चांदी के भाव गिरे हैं। सोना-चांदी पहले से और सस्ते हो गए हैं। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट शुद्ध सोना मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 201 रुपये सस्ता होकर 50477 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 333 रुपये लुढ़ककर 55230 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। 

ऑल टाइम हाई रेट से 5777 रुपये सस्ता है सोना

अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 5777 रुपये प्रति 10 ग्राम से अब 5761 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 20778 रुपये सस्ती है। 24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 51991 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 56886 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 62575 रुपये में देगा।


feature-top