भारत आ रहा PhonePe, सिंगापुर से मुख्यालय शिफ्ट करने की योजना

feature-top

समीर निगम के नेतृत्व वाली PhonePe में ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart की लगभग 87% हिस्सेदारी है, जबकि वॉलमार्ट का लगभग 10% हिस्सा है। साल 2020 में PhonePe ने आखिरी बार 700 मिलियन डॉलर जुटाए थे।

वॉलमार्ट समूह की डिजिटल भुगतान कंपनी PhonePe अपने मुख्यालय को सिंगापुर से भारत लाने की तैयारी में है। मामले से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी दी। वहीं, PhonePe में सबसे अधिक हिस्सेदारी रखने वाली फ्लिपकार्ट का अपने मुख्यालय को भारत लाने का इरादा नहीं है और यह सिंगापुर में बना रहेगा।

ऑनलाइन भुगतान कंपनी PhonePe के एक प्रवक्ता ने भी मुख्यालय के भारत लाने की पुष्टि की है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम अपनी पंजीकृत इकाई को सिंगापुर से भारत लाने की प्रक्रिया में है।’’ वहीं, इस संबंध में फ्लिपकार्ट का भेजे गए ई-मेल का ई-कॉमर्स कंपनी ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया।


feature-top