पत्नी को सिर्फ ‘दुधारू गाय’ समझना क्रूरता, निठल्ले पति से तलाक को दी मंजूरी

feature-top

पति के निठल्ले रहने और पत्नी से भावनात्मक संबंध रखे बिना उसे नियमित पैसा पाने का साधन यानी ‘दुधारू गाय’ समझना पत्नी के प्रति क्रूरता है। ऐसी पत्नी चाहे तो उसे तलाक मिलना चाहिए। कर्नाटक हाईकोर्ट ने एक मामले में महिला की तलाक याचिका स्वीकारते हुए यह टिप्पणियां कीं।

महिला ने हाईकोर्ट को बताया कि वह तलाक चाहती है लेकिन परिवार अदालत ने 2020 में उसकी अर्जी नामंजूर कर दी थी। उसका पति शादी के बाद से अब तक किसी न किसी बहाने उससे 60 लाख रुपये ले चुका है। महिला ने बैंक व अन्य दस्तावेजों से यह साबित किया।

सुनवाई के बाद जस्टिस आलोक अराधे और जस्टिस जेएम खाजी की बेंच ने कहा, पति ने अपनी पत्नी को पैसा कमाकर देने वाली गाय की तरह समझा। वह पत्नी से केवल पैसा पाने के लिए संबंध रखता रहा, भावनात्मक संबंध नहीं रखा। यह पत्नी को मानसिक और भावनात्मक पीड़ा देती क्रूरता है।


feature-top