मुकेश अंबानी की RBL की डील, इतालवी ब्रांड को भारत में लॉन्च करने की तैयारी

feature-top

मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज की ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) ने इटली की कंपनी मैसों वैलेंटिनो से एक लॉन्ग टर्म डील की है। डील के तहत इतालवी ब्रांड मैसों डी कॉउचर को भारत में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड पहला वैलेंटिनो बुटिक इसी साल दिल्ली में खोलेगी। उसके कुछ महीनों के बाद मुंबई में दूसरी प्रमुख दुकान खोलेगी। इसमें महिलाओं के परिधान, पुरुषों के कपड़े, जूते-चप्पल और ब्रांड के अन्य सामान होंगे।

रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दर्शन मेहता ने कहा, “वैलेंटिनो भारत में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। ब्रांड के सिग्नेचर कोड और बोल्ड रंग जैसे भारत के लिये ही बने हैं। इस साझेदारी से भारतीय ग्राहकों के लिये ब्रांड को और अधिक सुलभ बनाने में मदद मिलेगी।’’


feature-top