भारतीय शेयर बाज़ारों में जारी तेज़ी बरक़रार..

feature-top

.. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक (सेंसेक्स) में पिछले एक सप्ताह से जारी तेज़ी बरकरार है. गुरुवार को सेंसेक्स में 284 अंकों की तेज़ी (0.51 फ़ीसदी) दर्ज की गई और यह 55,682 अंकों पर बंद हुआ.

कच्चे तेल की क़ीमतों में हो रही कमी और विदेशी निवेश के बढ़ने के चलते लगातार पांचवें दिन सेंसेक्स में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि विदेशी बाज़ारों से नरमी की ख़बरों का आना जारी है.

बीते एक हफ़्ते में सेंसेक्स में अब तक कुल 2,266 अंकों की वृद्धि हो चुकी है. पिछले गुरुवार को सेंसेक्स गिरते गिरते 53,416 अंकों तक चला गया था.

 

बीएसई में बढ़कर बंद होने वाले शेयरों में इंड्सइंड बैंक प्रमुख हैं. हालांकि डॉ रेड्डीज़ लैब, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में​ गिरावट दर्ज की गई.

उधर, देश के सबसे बड़े शेयर बाज़ार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक (निफ्टी) में भी तेज़ी का रुख़ बना हुआ है. गुरुवार को निफ्टी भी 84 अंक (0.51 फ़ीसदी) बढ़कर बंद हुआ.


feature-top