उल्फा (आई) के समर्थन में कविता लिखने के आरोप में गिरफ़्तार बरसाश्री बुरागोहाईं को मिली ज़मानत

feature-top

असम में कथित तौर पर प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन उल्फा (आई) के समर्थन में कविता लिखने के आरोप में मई में गिरफ़्तार की गईं बरसाश्री बुरागोहाईं को गुवाहाटी हाईकोर्ट ने ज़मानत दे दी है.

पुलिस ने बरसाश्री को गोलाघाट ज़िले के सरूपथार से तब गिरफ़्तार किया था, जब वो अपनी एक सहेली के घर घूमने गई थीं.

असम पुलिस ने बरसाश्री के फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल पर अपडेट की गई एक पोस्ट का स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था.

बरसाश्री ने पिछले कुछ महीनों में क़रीब आठ कविताएं लिखी थी, जिन्हें वो अपने फ़ेसबुक पर साझा कर रही थीं. लेकिन उन सभी कविताओं को उनके फ़ेसबुक से अब डिलीट करा दिया गया है.

जोरहाट के डीसीबी गर्ल्स कॉलेज में बीएससी गणित के द्वितीय वर्ष की छात्रा बरसाश्री पर ग़ैरक़ानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी यूएपीए की धारा 10 और 13 के तहत गिरफ़्तार किया गया था.


feature-top