महासमुंद: रेत लदी हाइवा ने खड़ी बस को पीछे से मारी टक्कर

feature-top
महासमुंद: रेत लदी हाइवा ने खड़ी बस को पीछे से मारी टक्करमहासमुंद: रेत लदी हाइवा ने खड़ी बस को पीछे से मारी टक्करबस अस्थायी चेक पोस्ट को तोडते हुए गड्ढे में गिरीबस के 3 यात्री और चेक पोस्ट पर बैठे 4 लोग घायलघायलों में चेक पोस्ट के दो पुलिसकर्मी, दो राजस्व कर्मचारी को आई चोटसभी घायलों को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गयाघायलों में एक प्रधान आरक्षक को आई गंभीर चोटपायल ट्रवेल्स की बस सरायपाली से रायपुर जा रही थीहाइवा चालक मौके से फरारपुलिस ने हाइवा किया जब्तकोतवाली थानाक्षेत्र का मामलाराजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम चैकपोस्ट बनाकर कर रही थी चैकिंग
feature-top