आखिर क्यों रमन सिंह ने कही इस्तीफा देने की बात

feature-top

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोयला घोटाले और अवैध शराब को लेकर सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि, " आपने मुझ पर और मेरे परिवार पर जो भी झूठे आरोप लगाए हैं. उसमें ₹1 का भी हेरफेर साबित करके दिखाएं, मैं रमन सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा."

रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर ट्वीट कर साधा निशाना: पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "भूपेश जी, जोर-जोर से चिल्लाने, मुद्दा डाइवर्ट करने से आपके कोयला घोटाले, अवैध शराब की कमाई के पाप छिप नहीं जाएंगे.आपने मुझ पर और मेरे परिवार पर जो भी झूठे आरोप लगाए हैं, उसमें ₹1 का भी हेरफेर साबित करके दिखाएं, मैं डॉक्टर रमन सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा.लेकिन तैयार आप ही रहिए."

मुख्यमंत्री जवाब दें": पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, " बात को जोर-जोर से बोल देने से और डाइवर्ट करने से काम नहीं चलेगा. कोरबा में 25 टन कोयला बेच के जो नगदी इकट्ठा होता है. वह कहां जाता है, रेत की अवैध कमाई का पैसा कहां जाता है, शराब की अवैध बिक्री का हिसाब कौन देखता है. आप इसका जवाब दीजिए. छत्तीसगढ़ की जनता आपसे इस सवाल का जवाब चाहती है. मैं दावे के साथ कहता हूं कि आप मेरे खिलाफ किसी भी मामले में ₹1 का भी कोई प्रमाण इकट्ठा कर लें तो डॉक्टर रमन सार्वजनिक जीवन से इस्तीफा देने के लिए तैयार रहेगा."


feature-top